Advertisement

Advertisement

नवपदस्थापित उपखण्ड मजिस्ट्रेट का अभिन्नदन



सादुलपुर (ओमप्रकाश) आशा देवी कॉलेज, खोमाणा रोड़, सादुलपुर (चूरु) में को नव आगन्तुक उप-खण्ड मजिस्ट्रेट सुभाष कुमार का अभिन्नदन एवं सम्मान्न समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सुशिल पूनियां अध्यक्ष स्वयं सेवी शिक्षा समिति राजगढ़ ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निदेशक एस.एस.एम. कॉलेज तारानगर डॉ. महेन्द्र महला, संस्था चेयरमेन रामप्रताप पूनियां, संस्था निदेशक कौशल कुमार पूनियां एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। निदेशक कौशल पूनियां ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट का माल्यापर्ण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिन्नदन किया तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सुभाष कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को लग्न व मेहनत के साथ करना चाहिए जिससे निःशन्देह सफलता प्राप्त की जा सकती है तथा कहा कि आज के युवा वर्ग को अपने कर्तव्य का निरवहन करते हुए साथ-साथ समाज एवं सामाजिक कार्यो में भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए इससे समाज एवं अपने देश का भी विकास होगा। समाज में जो नशे की लत जो दिन प्रतिदिन युवा वर्ग पर हावी हो रही है, उससे दुर रहने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। तथा प्रत्येक छात्र को अपनें जन्म दिन पर हर साल एक वृक्ष लगानें की शपथ दिलाई। निदेशक एस.एस.एम. कॉलेज तारानगर डॉ. महेन्द्र महला ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा संस्था चेयरमेन ने एस.डी.एम. को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निदेशक पूनियां ने सभी आगन्तुकों का तहेदिल से अभिन्नदन किया। इस अवसर पर प्रशासक महेन्द्र नेहरा, कार्यालय प्रभारी दिनेश ख्यालिया, बी.एड. व्याख्याता सुरजपाल पूनियां, नर्सिंग प्राचार्य दिनेश कस्वां, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इंजी. राजन प्रसाद, संस्था प्रबंधक सुधन सिंह जडि़या उपस्थित थे। अभिन्नदन समारोह का मंच संचालन नर्सिंग व्याख्याता संजय सोनगरा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement