Advertisement

Advertisement

Hindi News,Today Latest News In Hindi - स्पिनिंग मिल मामले में श्रमिको ने फिर खटखटाया प्रशासन का दरवाजा


हनुमानगढ़। स्पिनिंग मील के श्रमिको ने स्पिनिंग मील बचाओ संघर्ष समिति सदस्यो के साथ मील श्रमिक  गुरुवार को राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार स्पिनफैड मिल हनुमानगढ के लगभग 325 श्रमिकों को अन्य विभागों में समायोजित करने,स्पिनफैड के श्रमिकों, कर्मचारियों को सितम्बर 2016 से बकाया वेतन का भुगतान करने, जो श्रमिक स्वैच्छिक सेवानिवृत नहीं हुए हैं उनको वर्ष 2015-16 के बोनस का भुगतान करवाने, मील श्रमिको के अन्य विभागों में समायोजित न होने तक मील का ले ऑफ़ बंद न करने आदि मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी एस एस पुरोहित को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति सदस्यो
ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि स्पिनफैड इकाई के 57 श्रमिको को अलग रखकर बाकी श्रमिको के अन्य विभागों में समायोजन की प्रकिर्या लागु करने का निर्णय लिया गया है और इन  57श्रमिको को केजुअल मानकर इनकी फाइल नही चलाई जा रही है और  पिछले दो वर्षो से मील की स्थिति ठीक न होने के कारण श्रमिको की हाजरी नही लग पा रही जबकि पूर्व का रिकॉर्ड देखने से पता चलता है कि लगभग सभी श्रमिक 240 दिन पुरे कर चुके है इसलिए इन 57 श्रमिको को भी समायोजन की प्रकिर्या में शामिल करना चाहिए। उपखंड अधिकारी एस एस पुरोहित ने संघर्ष समिति सदस्यो की शुक्रवार
को जिला कलक्टर से बैठक करवाकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर कांग्रेस नेता सौरभ राठौर, गुरदीप सिंह चहल,प्रोफेसर सुमन चावला,भगीरथ डूडी, महावीर सिंह राठौड़, रत्तीराम सहारण,गुरतेज सिंह ,देवीलाल,सुभाष बलवंत सिंह,महावीर सिंह जोखासर, ,मनीराम  वर्मा,राजेन्द्र सहारण आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement