Advertisement

Advertisement

Mass Problem Special -नलकूप बंद होने से लोग परेशान


हनुमानगढ़/चारणवासी(जयलाल वर्मा ) । ग्रमी में पेयजल की कमी में लोगों के हलक की प्यास बुझाने के लिए के उदे्श्य से सरकार द्वारा आस-पास के गांव,चकों व ढाणियों में लगाये गये हैडपंप भूमिग्त जल में आई गिरावट व लोगों की अनदेखी के चलते नाकारा हो गये। कई सालों तक तो धोरों में रहने वाले बंशिदें व मंवेशियों की प्यास बुझाने में इनके पानी का उपयोग होता रहा। गांवों में मीठे पानी के पुख्ता इंतजाम होने के बाद लोग इनका पानी पीना दूर की  बात लोग इनकी तरफ देखने में भी परहेज करने लगे। उसके बाद समय के साथ-साथ जैसे-जैसे भूमिग्त जल का स्तर गिरता गया वैस-वैसे ही इनका पानी लवणीय होता गया । नतीजन इनका पानी पीने के योग्य नहीं रहा । कई जगह तो हैडपंपो पर लोग पशुओं को बांधते हैं। ग्रामिणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई सालों से बरसात व नहरी पानी की कमी के कारण लाखों रूपये खर्च कर लगाये गये हैडपंप बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। ओर इन पर लगी लोहे की वस्तुओं को लोग ऊखाड़ कर ले जा रहे हैं। चलते आस-पास के गांवों में लाखों रूपये खर्च कर लगाये गये नलकूप बंद हो गये। कई स्थानों पर संपर्क सडक़ों पर आने-जाने वाले यात्रीयों के लिए लगाये गये थे। लेकिन समय से पहले ही बंद हो गया। क्षेत्र  में एक-दो नहीं ऐसे सैंकड़ो हैडपंप नाकारा पड़े हैं। फिर भी पूर्व विधायक ने कोटे से नोहर तहसील में दर्जन भर हैडपंप ओर गलवा दिये। ऐसे हैडपंप गांव चारणवासी, ,रतनपुरा,जसाना,मोधू वाली ढाणी ,चक 2,4,6 आरपीएम,पिचकरांई,चक नौ केएनएन सहित अन्य दर्जन भर गांवों में नाकारा पड़े हैं। ग्रामीणों ने ग्रर्मी में पेयजल की कमी को मद्येजनर रखते हुए विधायक मद से लगे नलकूपों की मरम्त करवाने की मांग की हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement