Advertisement

Advertisement

चरणसिंह पूनिया की यादगार में 1111 यूनिट रक्त संग्रहण भारी संख्या में उमडे़ महिला पुरूष रक्तदाता


विद्यायक पुत्र की सृमति में रखा रक्तदान शिविर रहा ऐतिहासिक 
  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। युवा अधिवक्ता एवं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले तारानगर विद्यायक जयनारायण पूनिया ने पुत्र स्वर्गीय चरणसिंह पूनिया की द्वितीय पुण्य तिथी पर कस्बा राजगढ के महाराणा प्रताप चैक पर स्थित ओसवाल पंचायत भवन में आयोजित रक्तदान शिविर कस्बे का एक एतिहासिक शिविर रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुषो ने रक्तदान कर एक कार्यक्रम को एक यादगार कार्यक्रम बना दिया। वही एक अवसर पर 600 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदान कार्यक्रम के दोरान एक शिविर में चूरू जिले की बालिकाओ को भी एक सौगात मिली, जोकि राजस्थान के जयपुर एव बांसवाड़ा जिलो की मासूम बेटियो का उपलब्ध है तथा इस सोगात को राजस्थान सरकार की लाडली फाउडेशन योजना से चूरू जिले का जोड़ा जाना है। कार्यक्रम से पूर्व दो मिनट को मौन धारण कर स्वर्गीय चरणसिंह को श्रदाजली देकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विद्यायक जयनारायण पूनिया ने सम्बोधित करते हूए कहा कि लाडली रक्त सेवा योजना की घोाणा करते हुए कहा कि इस योजना का श्रीगणेश तत्कालिन चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री राजेन्द्र सिंह राठोड़ 30 नवम्बर 2016 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल मे होना था । वही जयनारायण पूनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लाडली रक्त सेवा योजना के तहत 12 र्वा तक की आयू की बेटियों के लिए प्रत्येक रक्तदान शिविर में 30 प्रतिशत रक्त को संग्रहण कर रक्त आरक्षित रखा जाता है तथा आवश्यकता पडने तत्काल निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। वही पूनिया ने आगन्तुको को सम्बोधित कर सभी का आभार जताते हुए कहा कि रक्त जीवन को वक्त तो वक्त के साथ मे होता है। हमे यह संकल्प रखना चाहिए कि किसी भी बेेबस एव जरूरतमंद की मदद करना हम इन्सानों  के हाथ मे होता है तथा आवश्यकता पड़ने पर किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय या भेदभाव के साथ मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर स्थानिय विद्यायक मनोज न्यागंली, उप जिला प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, राजगढ उपखण्ड अधिकारी सुभााकुमार भड़िया, जिला परिाद सदस्य चन्द्राराम गुरी, राजस्थान प्रदेश सचिव कृणा पूनिया, यूवा नेता संदीप काजला,  जिला घूमन्तू एवं अर्द घूमतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमालसिंह सांसी, पैरा ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया, एसएमएस अस्पताल के सतपाल किरोड़ीवाल, राजगढ खण्ड एवं स्वास्थय अधिकारी हरकेश बुडानिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महावीर पूनिया, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन नन्द किशोर मरोदिया, निःशक्तजन कार्मिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एव शिक्षक नेता मनोज पूनिया, ब्लड बैक टीम के जयपुर से डाॅ अखिलेश, डाॅ कमल, सुरजीत गोेठवाल आदि सहित भारी संख्या में महिला पुरूा एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। वही उनके 7 र्वािय पुत्र भव्य पूनिया ने अपने पिता को श्रदाजली दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement