सादुलपुर (ओमप्रकाश)। जाहरवीर गोगाजी की जन्म स्थली ददरेवा में स्थित प्राचीन तालाब में उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भड़िया, तहसीलदार प्रदीप चाहर, विधुत विभाग के अधिकारीगण, वन विभाग के अधिकारीगण, ददरेवा सरपंच, ग्राम सेवक एव भारतीय नवयूवक मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार सहित मण्डल के पदाधिकारियो ने गोरखा गंगा में श्रमदान कर तालाब की सफाई की। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भड़िया ने तालाब किनारे गाॅव के चैक एवं दादी सती मैदान मे जितने भी अवैध अतिक्रमण व लगे खोखो को सात दिवस मे हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि गाॅव को साफ सुथरा रखना प्रत्येक ग्रामीण की जिम्मेवारी बनती है तथा साफ सफाई के इस पूनित कार्य मे भड़िया ने हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वही भड़िया ने कहा कि गोगापीर की जन्म स्थली ददरेवा एक प्रवित्र भूमि है जिसमें दुनिया के हर कोेने सहित यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, महाराट्र, झारखण्ड, उतराखण्ड से लाखो श्रदालू शिरकत करते है। वही क्षैत्रिय वन विभाग के अधिकारी होशियार सिंह ने भी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विभाग द्वारा तीन दिन तक श्रमदान मेे सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार कालेरा, अशोक गोरा, पवन राजपूरोहित, आनन्द, राधाकृण, ईश्वर, श्रवण, बलवान, मोहन, वेदपाल, रामनिवास, सुरजाराम, चन्दगीराम, जावेद, ताराचन्द व रामनिवास सहित सैकड़ो ग्रामीणो ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे