दिलीप सैन की रिपोर्ट
प्रतापगढ़
जेन समाज के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार समाज के 19वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े हमसफर बने। विवाह सम्मेलन में सभी जोड़ों को आठवें वचन के रूप में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलाई गई।विवाह सम्मेलन सुबह 8 बजे गणपति स्थापना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद वर-वधुओं के तिलक व दस्तूर का कार्यक्रम हुआ। मंडप में तोरण की रस्म के साथ ही पाणिग्रहण संस्कार, यज्ञ पूजन की क्रियाएं संपन्न कराई। इस मौके पर फेरों के बाद समिति के पदाधिकारियों और वासुदेव ने आठवें वचन के रूप में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलाई। विवाह रस्म संपन्न होने के बाद समाज के लोगों ने कन्यादान में नकद राशि, बर्तन व अन्य वस्तुएं भेंट की। जांगिड़ महिला मंडल की ओर से बर्तन के सेट उपहार में दिए गए। विवाह समिति की ओर से आभूषण, वस्त्र आदि भेंट किए गए। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष इंद्रसेन शर्मा, कोषाध्यक्ष मगनीराम सुथार, वेणीराम सुथार, मांगीलाल सुथार, दुर्गाशंकर सुथार, अंबालाल सुथार, भेरूलाल शर्मा, बाबूलाल सुथार, देवेंद्र सुथार, ताराचंद सुथार, डॉ. नितिन सुथार, सद्भावना मंच नवयुवक मंडल के सदस्यों ने सहयोग किया। संचालन रमेश शर्मा कानोड़ ने किया।वही वधुओं को एफडीआर का वितरण सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से संचालित योजना के तहत वधुओं 15-15 हजार रुपए की एफडीआर का वितरण किया गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी रतन वर्मा ने विवाह सम्मेलन समिति को प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया। इस मौके पर उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्ता के बारे में बताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे