श्री पंवारसर धाम रायसिहनगर में हनुमान जयंती की तैयारीया जोरो पर


रायसिहनगर :- श्री हनुमान जयंती के महोत्सव पर श्री सनातन धर्म महावीर दल के तत्वाधान में तीन दिवसीय अखण्ड राम नाम महाजाप का आयोजन 9 अप्रैल रविवार से 11 अप्रैल तक होगा इस अवसर पर शहर को लङिया लगाकर भव्य रूप से सजाया गया है इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ सज्जन कुमार जी तिवारी आचार्य धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय के पावन साज्निधय में भव्य शोभा यात्रा 9 अप्रैल रविवार सुबह 8 बजे हनुमान मंदिर से शुरू होगी तीन दिवसीय महोत्सव पर श्री सालासर सेवा समिति द्वारा अटूट भण्डारा लगाया जायेगा इस अवसर पर मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ