स्टेट हाईवे 3 पर आमजन का ठहरना हुआ मुश्किल,400 मीटर टुकड़े में आज तक नहीं बनी रोड़,धुल-गंदगी उड़ने से आमजन बेहाल

Demo Photo

समेजा कोठी(हरप्रीत सिह) स्टेट हाईवे संख्या 3 जो कि समेजा आबादी से होकर गुजरती है। करीब एक वर्ष पूर्व ग्रेफ ने बाकी सड़क का निर्माण कर दिया लेकिन आबादी के नजदीक का लगभग 400 मीटर का टूकडा़ बिना निर्माण के ही छोड़ दिया जिससे राहगीर तो परेशान है। ही साथ ही स्टेट हाईवे के किनारे दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान है। सड़क पूरी टूटी होने के कारण जैसे ही रोड़वेज व अन्य साधन गुजरते है। तो मिट्टी  पूरे वातावरण को अपने आगोश मे ले लेती है दुकानदारो का पूरा कीमती सामान धूल के कारण खराब हो रहा है साथ ही सड़क किनारे बसे लोगो को सांस लेने मे दिकत महसूस होने लगी है। लोग घरों मे जैसे ही कपडे़ आदि धोकर बाहर सूखाने के लिए रखने है तो उन कपडो़ पर मिट्टी की परत जमा हो जाती है ग्रामीणो का कहना है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को इस समस्या की जल्द ध्यान दे । वहीं जानकारों की माने तो इस 400 मीटर सड़क को अच्छा बनाने के चक्कर में छोड़ दी गयी जो आज तक ही लटकी हुई हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ