जयपुर/राजस्थान । यूपी में मीट की दुकानों पर हुई धड़ा-धड़ कारवाई के बाद अब राजस्थान के जयपुर में भी बड़ा कदम उठाया गया हैं । जयपुर में कई स्थानों पर हुई धडाधड़ कार्रवाई से हडकंप मच गया हैं । वहीं जानकारी के अनुसार महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के निर्देश पर रविवार को विद्याधर नगर में चंदनपुरा कच्ची बस्ती, नाहरी का नाका, पुरानी बस्ती तेजाजी की बगीची, नाहरगढ़ रोड, मोहन नगर, ब्रह्मपुरी, कागदीवाड़ा, रामगढ़ मोड़, पुरानी चुंगी, ईदगाह, दिल्ली बाईपास, ट्रांसर्पोट नगर, जवाहर नगर टीला नंबर 2 और 3 आदि स्थानों पर अवैध खुली हुई मीट की दुकानें बंद की गई ।
पशु जनस्वास्थ अधिकारी, नगर निगम जयपुर डॉ. कमलेश मीणा ने बताया कि स्लॉटर हाउस शाखा और अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस महावीर जयंती एकता दिवस पर नगर निगम जयपुर द्वारा अवैध खुली दुकानों पर कार्रवाई के दौरान 40 किलोग्राम अवैध मीट जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही अवैध खुली मीट की दुकानों को बंद करवाया गया। सात दुकानों का चालान किया गया एवं अवैध लगी हुई 3 मीट की थड़ियां, 11 पिंजरे और 6 कांटा-बाट जब्त किए गए।
इस एका एक हुई कार्रवाई से वहाँ पर हडकंप मच गया तथा कार्रवाई को पुलिस जाब्ते के साथ अंजाम दिया गया । वहीं कई जगहों पर जेसीबी की भी सहायता ली गई ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे