Advertisement

Advertisement

अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी से गेहूं के समर्थन मुल्य पर खरीद का आगाज़


हनुमानगढ़ टाऊन की नई धान मंडी में अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी,दुकान नं. 1 से गेंहू की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू की गई । पहलेे दिन सहजीपुरा के किसान जसवन्त सिंह से 100 किवंटल गेंहू 1625 रूपये प्रति किवंटल के हिसाब से खरीद की गई । यह सरकारी खरीद एफ.सी.आई. के द्वारा कि जा रही हे ।  एफ.सी.आई. के क्षेत्र प्रबन्धक प्रिंस हेमराज श्रीगंगानगर ,क्वालिटी निरिक्षक हवा सिंह, ठेकेदार प्रेम कुमार गर्ग ने जांच के बाद भाव निर्धारित किये । इस मौके पर फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिऐशन के अध्यक्ष आशीष हिसारिया,सचिव अमित मदान,धनश्याम भादू,मनोहर बंसल, कृष्ण घोड़ेला सहित कई व्यापारी व किसान मौजूद थे । क्षेत्र प्रबन्धक प्रिेस हेमराज ने बताया कि किसान अपना जिन्स साफ सुथरा सुखाकर लाए । मंडी में आवक शुरू हो गई है । सरकारी खरीद के लिए सरकार ने एफ.सी.आई. को अधिकृत किया है । फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिऐशन सचिव अमित मदान ने बताया इस बार गेंहू की बपर फसल को देखते हूए पिछले वर्ष से इस बार 15 दिन पहले खरीद आरभ करवा दि गई है । अब तक टाऊन की मंडी में 15 लाख खाली (कटटा) बारदाना आ गया व बाकि एक सप्ताह में और आने की सभावना हे । मंडी में बारदाने की कोई कमी नही है लेकिन मंडी में अभी जिन्स की रफतार कम है । सचिव ने बताया इस बार 12 लॉख किवंटल (24-25 लॉख बैग) गेंहू की खरीद का अनुमान है,इस बार अछी तरह से लिफटींग व बारदाने कि व्यवस्था कि जायेगी । क्वालिटी निरिक्षक हवा सिंह ने किसानों से गिरदावरी पर्ची साथ लाने व अपना खाता राष्ट्रीयकृत बैक में खुलवाने की अपील की । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement