Advertisement

Advertisement

सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जल्द की बेंगलुरु में


हनुमानगढ़। हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित 7 वें सब जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है राजस्थान हॉकी के संयुक्त सचिव मलकीत सिंह मान ने बताया कि हॉकी राजस्थान की टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। हॉकी राजस्थान टीम का प्रशिक्षण शिविर पिछले 1 सप्ताह से हनुमानगढ़ की मालवा हॉकी एकेडमी में चल रहा है। मालवा हॉकी एकेडमी के कोच हरवीर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जयपुर ,भीलवाड़ा ,अलवर ,बीकानेर, कोटा, धौलपुर ,हनुमानगढ़ जिले के खिलाडिय़ों में से चयनित खिलाडी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हे। राजस्थान टीम का प्रशिक्षण शिविर लगातार पिछले 3 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है जिसका लाभ मालवा हॉकी अकेडमी व हॉकी हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों को मिल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष पारीक ने खेल मैदान में पहुंचकर विभिन्न जिलों से आए खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देने व खेलों के विकास को बढ़ावा देते हुए खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। देवेंद्र पारीक ने बताया कि खिलाडी शारीरिक ही नहीं मानसिक रुप से स्वस्थ होता है जो अछा खिलाड़ी होगा उसकी निर्णय लेने की क्षमता अधिक होगी और उसकी नेतृत्व शक्ति भी अन्य लोगों से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से खेला जाता है जिससे कि खिलाड़ी में तुरंत प्रभाव से सही दिशा एवं निर्णय लेने की शक्ति का भी विकास होता है।  आशीष पारीक ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement