हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को बार संघ अध्यक्ष प्रदुमन सिंह परमार के नेतृत्व में विधि आयोग द्वारा अधिवक्ता विधेयक में प्रस्तावित संशोधन का एतराज एवं बहिष्कार करते हुए प्रधानमंत्री महोदय नई दिल्ली को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा। विज्ञापन के अनुसार पार्सल हनुमानगढ़ विधिक आयोग द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम विधेयक 2017 के संशोधन का विरोध करते हुए उक्त प्रस्तावित संशोधन माननीय संविधान के विपरीत है और इसमें दर्ज चारो संशोधन को किसी भी रूप में पारित नहीं करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व सभी अधिवक्ताओं ने अधिनियम बिल की प्रतियां जलाई जिसके पश्चात जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष प्रदुमन सिंह परमार सचिव सुरेंद्र सहारण अधिवक्ता जितेंद्र सारस्वत उग्रसेन नैन, अनुज डोडा ,प्रताप सिंह ,मधुसूदन शर्मा, नितीश स्वामी चंद्रास्वामी ,गुलाब सिंह ,सत्येंद्र पारीक, लालचंद देवव्रत, दिलीप सारस्वत, कैलाश भादू, कमलेश,सुरेश दादरवाल, व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे