Advertisement

Advertisement

डुडी के ब्यान से आक्रोश,विहिप और बजरंग दल ने फूँका नेता प्रतिपक्ष का पुतला


हनुमानगढ़। विहिप बजरंग दल ने शुक्रवार को प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी का पूतला जिला संयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में जिला कलैक्टेट के समक्ष फूंका । आशीष पारीक ने बताया कि कांग्रेस के रामेश्वर डूडी ने कल ब्यान दिया था कि विहिप बजरंग दल आतंकी संगठन है व इनकों बैन किया जाये।असल में यह कांग्रेस व डूडी की घटिया सोच ही है कि उन्हे जेएनयु में देश विरोधी नारे लगाने वाले देश भक्त दिखते है व राष्ट के प्रति सच समर्पण रखने वाले आतंकी। कांग्रेस की इसी सोच के कारण जनता ने भी कांग्रेस को नकारा है। आशीष पारीक ने बताया कि जिस पहलुखान की बात करते हुए डूडी ने यह बात कही उसका समाचार पत्रों में व मीडिया में भी आ चुका है कि उस क्षेत्र में गौतस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है और पहलुखान का पुत्र गौवंश के आरोप में सजा काट चुका है इसके बावजूद कांग्रेस के नेता आए दिन ब्यानबाजी करते है व विहिप बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी  संगठन को बदनाम करते है जबकि संगठन हमेषा राष्ट्र के प्रति सची श्रद्धा व जनता की सुरक्षा के प्रति हमेषा गभीर रहा है। आज डूडी कें बयान पर विष्वहिन्दू परिषद व बजरंग दल राजस्थान के हर जिला व केन्द्र पर पुतला दहन कर रहा है व मांग करता है कि डूडी इसके लिये माफी मांगे अन्यथा आन्दोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर नरेन्द्र गोदारा, कुलदीप नरूका, सुनील सुथार, संदीप तरड़, मुकेष तरड़, प्रमोद गोदारा, महेन्द्र पूनिया, बिन्दू पुनिया, राकेष, सुभाष सहारण, संदीप लाबा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement