भगत सिंह युवा मण्डल ने मनाई अम्बेडकर जयंती


समेजा कोठी ( हरप्रीत सिह) शहीद भगतसिंह युवा मंडल समेजा कोठी द्वारा  मदन लाल नायक के नेतृत्व मे  भीमराव अंबेडकर छात्रावास प्रागण मे अंबेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर लाल ने की । कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए अतुल कुमार , अमन बराड़, जगदीश लावा तथा विधार्थियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ