हनुमानगढ़। चक जवालासिंहवाला के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव चक जवालासिंह वाला में गौरवपथ सीसी रोड़ के संबंध में पंचायत समिति प्रधान जयदेव भीडासरा के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार गांव चक जवाला सिंहवाला में गौरवपथ सीसी रोड़ निर्माण किया है उक्त रोड़ मेगा हाईवे रोड़ से जंक्शन की तरफ बनाई गई है जो करीब 1 किमी है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोड़ ग्रामीणों के मकानों से करीब 11 इंच नीचे है। जब इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है तब पीडब्लयु डी के अधिषाषी अभियंता को मौका दिखाकर कहा कि हमारे मकान सड़क लेवल से काफी नीचे है जिससे बरसात आदि के पानी की निकासी नही होगी जिस पर अधिषाषी अभियन्ता ने आष्वासन दिया था कि रोड़ पर आगे 2 फुट का कट छुडवा देते है जिससे कट में लोहे की जाली लगा दी जायेगी जिससे बरसात का पानी जोहड़ में चला जायेगा व समस्या का समाधान हो जायेगा। ग्रामीणों ने अधिषाषी अभियंता पर विष्वास कर लिया व दो फुट का कट दिया तथा अगले दिन कहा कि हम लोहे की जाली नही रख सकते इससे पत्थर के एक फुट के पाईप डाल देते व पाईप मंगवा लिये व पाईप आज भी मौका पर पड़े है। सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा कट मौके पर मौजूद है तथा मौके पर पत्थर के पाईप पड़े है लेकिन अधीषाषी अभियंता कह रहे है कि राजनैतिक दबाव है इस लिये इस कट को नही रख सकते व कट बंद करेगे व न ही पाईप दबायेगे। हमे ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नही है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर सड़क इस प्रकार रही है तो बरसात के दिनों में हमारे मकान डूब जायेगे व मकानों को बड़ी क्षति पहुचने की आषंका है। ग्रामीणों ने मांग कि है कि शीघ्रअतिषीघ्र इस संबंध में कार्यवाही करे ताकि बरसात का पानी निकासी जोहड़ में हो सके व हमारे मकान व हम बच सके। ज्ञापन देने वालों में रेषम सिंह, हरविन्द्र सिंह, गुरदीप चहल, सुरेन्द्र सिंह, कर्मजीत सिंह, विजय सिंह चौहान, रतन सिंह, रविन्द्र सिंह, सुनीता डायरेक्टर व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे