Advertisement

Advertisement

मीट मार्किट के दुकानदारों ने कलेक्टर से की फरियाद,सोंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। मंगलवार को संगरीया के समस्त मीट मार्केट के दुकानदारों द्वारा जिला कलक्टर को संगरीया नगरपालिकों से मीट काटने का लाईसेंस लेने के लिए एनओसी बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार संगरीयां में पिछले 60 वर्षो से मीट काटने का व्यवसाय कर रहे है। संगरीया नगरपरिषद द्वारा इनका व्यवसाय पूर्णतया बंद कर दिया है। जिससे दुकानदरों के भुखे मरने की नौबत आ रही है। नगरपरिषद द्वारा मीट काटने के लाईसेंस बनावाने के निर्देष दिये है और नगरपरिषद स्वयं ही लाईसेंस बनावाने के लिए एनओसी देने के लिए मना कर दिया है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद अपनी मनमर्जी कर रही है और एनओसी नही दे रही है। समस्त दुकानदारों ने मांग कि है कि संगरीया नगरपरिषद को मीट बनाने वालों को एनओसी देने के लिए पाबंद किया जाये अन्यथा समस्त दुकानदरों कों आन्दोलन का रूख अपनाना पड़ेगा। इस  मौके पर शीष राय, राजकुमार, विजय उर्फ मोटू, कृष्ण कुमार, अरूण खां, दीपक, अनिल एडवोकेट व अन्य दुकानदार मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement