Advertisement

Advertisement

शेरेंका में हनुमानगढ़ वितरिका का हुआ शिलान्यास


हनुमानगढ़। गांव शेरेकां में हनुमानगढ़ वितरिका का शिलालान्यास मंगलवार को जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिष्नोई, जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी, महन्त बाबा बालकनाथ, जिला पुलिस जबाबदेही कमेटी के अध्यक्ष भीम सिंह राघव, पूर्व कृउमस अध्यक्ष अरूण खिलेरी,  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर ने संयुक्त रूप से किया। यह हनुमानगढ़ वितरिका नहर शेरेकां हैड़ से 16एचएमएच तक लगभग 11 किलोमीटर लगभग 10 करोड़ की लोग से ईआरएम योजना के तहत प्रथम चरण में पक्की बनाई जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि इस नहर के पक्की हो जाने से शेरेकां के साथ साथ कमरानी, झाबर, कोहला, रामसरा, फतेहगढ के किसानों को इसका लाभ मिलेगा और किसानों के दुगना पानी सिंचाई में लगेगा। ज्ञात रहे है इस नहर को पक्की करने की मांग पिछले काफी समय से किसानों की थी जिसके प्रति जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप गंभीर थे और जिसका शिलान्यास आज हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुये शेरेकां वाटर वक्र्स के मोघें को मंजूरी दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिष्नोई, जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी, महन्त बाबा बालकनाथ, जिला पुलिस जबाबदेही कमेटी के अध्यक्ष भीम सिंह राघव, पूर्व कृउमस अध्यक्ष अरूण खिलेरी,  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, सरपंच अषोक जोईया, रेषम सिंह, भाजपा महामंत्री लेखराम जोषी, संतोष सिंवर, इकबाल सिंह पप्पी कोच, राम सिंह बराड़, जगदीष कस्वां, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण स्वामी, सिंचाई विभाग के एससी लेखराम बरायच, पूर्व चैयरमैन अमर सिंह राठौड़ व अन्य ग्रामीण भारी संया में मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement