हनुमानगढ। चूरु सांसद राहुल कस्वां का जंक्शन के वार्ड नं 7 स्थित राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के सदस्य अर्जुन बागडी के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात राहुल कस्वां ने अर्जुन बागडी से क्षेत्र की राजनीति व संगठनात्मक मुददों पर चर्चा की। राहुल कस्वां ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने का आहवान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोंच किए गए भीम ऐप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने का आहवान भी कार्यकर्ताओं से किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, अमित सहू, नरेन्द्र खिलेरी, ओम सोनी, प्रकाश तंवर, देवेन्द्र पारीक, आशीष पारीक, पार्षद राजेश पंवार, महेश शर्मा, सुरेश महायच आदि द्वारा चूरु सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे