Ad Code

Recent Posts

उत्कृष्ट कोचिंग एव कम्प्यूटर सेन्टर का भव्य शुभारभ


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ में डीवाईएसी कोठी के सामने स्थित आधुनिक सुविधाओं युक्त उतकृष्ट कोचिंग एवं कयूटर सेन्टर का उदघाटन रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जयवीरसिंह नेहरा एव आरएस मेमोरियल विद्यालय के निदेशक महावीरसिंह शेखावत ने रिबन काटकर समारोह पूवर्क किया। इस अवसर पर सेन्टर का शुभारभ करते हुए जयवीरसिह नेहरा एव महावीरसिंह शेखावत ने अपने सबोधन में कहा कि आज के दिन प्रतिस्पद्धा के दोर में देश में नोकरी हासिल करने के लिए उचित प्लेटफार्म की तलास के लिए युवक सीकर, जयपुर एव झुन्झुनू जाने को मजबूर हो रहे है मगर आज यही सुविद्याऐ सादुलपुर के उतकृष्ट कोचिंग एव कयूटर सैन्टर में यही पर उपलब्ध हो रही है जोकि क्षैत्र के विकास में बड़ा ही सर्वोपरी सिद्ध होगा। वही उत्कृष्ट कोचिंग एवं कयूटर सेन्टर के संचालक सुनिल पूनिया, दीपक भार्गव व पंकज भार्गव ने आगन्तुक अतिथियों को आभार व्यक्त किया।     इस अवसर पर राधेश्याम भार्गव, होशियारमल भार्गव, सीताराम प्रजापत, महेश पूनिया व लादुराम बगडिय़ा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
    गौरतलब है कि उत्कृष्ट कोचिंग एव कयूटर सेन्टर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं  की तैयारी तथा कयूटर कोर्स के विभिन्न प्रकार के कोर्स कराये जाते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ