Advertisement

Advertisement

NWREU के नवनिर्मित भवन का हुआ उदघाटन


हनुमानगढ। एनडब्ल्यूआरइयू हनुमानगढ शाखा के नवनिर्मित भवन का उदघाटन जोनल के महामत्री मुकेश माथूर द्वारा किया गया। शाखा सचिव मोहनलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास, मंडल अध्यक्ष प्रमोद यादव मौजूद रहे। महामत्री माथूर ने सम्बोधित करत हुए रेलव कर्मचारियोंकि लंबित मुख्य मांगों भतां के निराकरण के लिए बनी समिति, वेजज एवंफिटमेंट एवं विभिन्न कैटेगरियों की अनियमितताओं पर बनी कमेटी पर सरकार की उदासनीता के बारे में विरोध प्रकट करते हुए आने वाले समय मे अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने का आहवान किया। समारोह को शाखा अध्यक्ष कामरेड इकबालसिंह बराड, श्यामलाल कालडा, रामप्रताप, राजेन्द्र बराड, अनिल त्यागी, सुभाष मीणा, जगदीश, सतिन्द्र कुमार, गुरदीपसिंह, सुखदेवसिंह, हरलाल आदि ने सम्बोधित करते हुए रेलवे कर्मचारियों की लंबित जायज मांगों पर सरकार द्वारा बरती जा रही उदासनीता की निंदा की। बैठक में सैंकडों की संख्या में नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement