हनुमानगढ़। औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ के सदस्यों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में कल कारखानों से निकलने वाले धुंए, प्रदूषित जल के कारण आम लोगों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिस कारण खुंजा, हाउसिंग बोर्ड, सिविल लाइन क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, जिस कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है तथा स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। सदस्यों ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। इस दौरान संघ के तहसील अध्यक्ष विजयसिंह चौहान, अशोक सुथार, तरूण विजय, डॉ. अशोक कुमार, दीपक मंडल, रविन्द्रसिंह, केआर खत्री आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे