हनुमानगढ़। इंडियन मैडिकल एसोसिएशन की बैठक राजवी पैलेस वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। वर्तमान अध्यक्ष डॉ. ओपी बेनीवाल व सचिव डॉ. एनपी शर्मा ने पिछले वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष पद पर डॉ. बीडी लालगढिय़ा व सचिव पद के लिए डॉ. प्रेरणा राठौड़ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे संगठन सदस्यों ने सर्वसम्मति से मानते हुए मोहर लगाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव मुंजाल ने किया। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. बीडी गुप्ता व सचिव डॉ. प्रेरणा राठौड ने संगठन सदस्यों के साथ चलते हुए सदैव चिकित्सकों के हित में कार्य करने की बात कही। बैठक में डॉ. सेठी, डॉ. ओपी सुथार, डॉ. बृजेश गौड़, डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़, डॉ. संदीप
भाखर, डॉ. शंकरलाल सोनी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे