Advertisement

Advertisement

आबकारी अधिकारी की शराब ठेकेदारों के साथ गठबंधन,DYFI ने फूंका आबकारी अधिकारी का पुतला


हनुमानगढ़ । आज भारत की जनवादी नौजवान सभा (डी.वाई.एफ.आई.) जिला कमेटी हनुमानगढ़ प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन के तहत आज टाऊन थाने के सामने आबकारी अधिकारी का पुतला जलाया व विरोध जताया ।  आज टाऊन थाने के सामने हुई विरोध सभा को सबोधित करते हूए वक्ताओं ने कहा कि आबकारी अधिकारी  का पुतला जलाया कि अवैध तरीके से शराब की दुकाने संचालित की जा रही है ऐसे में जब कोई नागरीक अवैध शराब अवैध नशे की शिकायत अधिकारीयो से करते है तो अधिकारी कार्यवाही की बजाय उन्हे सरंक्षण दे रहे है ऐसे में शराब के बड़े ठेेकेदार आबकारी अधिकारी से मिली भगत से अवैध नशे का संचालन किया जा रहा हे इस नशे के खिलाफ डी.वाई.एफ.आई आन्दोलन का अग्र आन्दोलन अपनाऐगी । अवैध नशा ड्रग्स,कोरेक्स,फन्सीडिल,अवैध शराब के खिलाफ आगामी 27 अप्रेल को हननुमानगढ़ टाऊन थाने के सामने पड़ाव डाला जाएगा । आज के प्रदर्शन में डी.वाई.एफ.आई प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी,जिला सचिव मोहन लोहरा,त.सचिव श्याम दास,रामप्रताप,बिन्दूदास,हरीराम,सूरेश यादव,अनिल,प्रकाश भाटी,राम भरोसे आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement