Advertisement

Advertisement

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग,5 बीघा की फसल जलकर हुई राख


हनुमानगढ़ टाऊन के निकट गांव गुरूसर की रोही  चक 8 एस.एस.डब्ल्यू में काश्तकार लक्षमण सिंह सपुत्र जगसिंह के खेत में खड़ी फसल गेंहू की में अचानक आग लग गई 5 बीधा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई । आग दोपहर 1:45 बजे लगी,खेत पड़ौसी काश्तकार विनोद ढाका व धर्मेन्द सिंह बराड़ ने इस की सूचना खेत मालिक लक्षमण सिंह को दि और बाल्टीयो से पानी भर भर कर आग को बुझाने में लग गये जब तक आग को बुझाते तब तक आग ने 5 बीधा भूमि की फसल को अपनी आगोस में ले लिया व जल कर राख हो गई। तभी पूर्व संरपच गुरबचन सिंह ने डॉ रामप्रताप को इस बारे में सूचना दी तो डॉ रामप्रताप ने नगर परिषद सभापति राज कुमार हिसारिया को फोन किया, तभी दो दमकल आग बूझाने खेत में पहूची और आग पर काबू पाया । लक्षमण सिंह गरीब काश्तकार है इसके पास 8 बीघा जमीन है जिसमें वह अपने परिवार के पालन पोषण करने के लिये काश्त करता है लेकिन 8 बीघा में से 5 बीघा गेहू की फसल राख हो जाने से लक्षमण सिंह के परिवार पर दु:खो का पहाड़ टूट पड़ा । मन में क्या क्या सपने संजोय ये काश्तकार बच्चों को अछे स्कुल में पढाने व उनके पालन के लिये अछा इन्तजाम करने के सपने सभी धरे के धरे रह गये । आढतीयो से लिया कर्ज कैसे चुकायेगे  इस को लेकर परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया । उपस्थित किसानों ने राय सरकार से मांग कि है कि काश्तकार लक्षमण सिंह को उचित मुआवजा दिया जाये । इसके लिये जलसंसाधन मंत्री से मिलेगे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement