सुष्मिता सैन के फेंस के लिए खुशखबरी,फिर पर्दे पर वापसी

फाइल फोटो

एंटरटेंमेंट खबर । अभिनेत्री सुष्मिता सैन को तो आप भली-भाँती जानते ही होंगे । पिछले काफी समय से वो फ़िल्मी पर्दे से दूर हैं । वहीं मीडिया से आ रही खबरों की माने तो बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बार फिर आपको पर्दे पर नजर आएँगी । लेकिन बताया जा रहा हैं की इस बार ये पर्दा छोटा है ।दरअसल, सुष्मिता छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं ।

लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है । सुष्मिता ने एक कमर्शियल के ​लिए शूट किया है । यह एक मिनरल वॉटर का एड ​है, जिसमें वह शुद्ध पानी के महत्व का बताती दिखाई दे रही हैं । इस एड की वीडियो को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ।

वहीं ये ऐड सीक्रेट होने की वजह से पूरी तरह साफ़ नहीं हो पायी हैं लेकिन अपने फेंस को वापसी को दिखाने के लिये इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं तो वहीं सुष्मिता सैन की वापसी के बाद से उनके फेंस में भी काफी उत्साह भी आया होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ