Advertisement

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे के नजर में रहेगा गौतमेश्वर मेला


प्रतापगढ़ । निकटवर्ती प्रसिद्ध तीर्थ गौतमेश्वर का 6 दिवसीय मेले की तैयारियों की बैठक सोमवार को उपखंड अधिकारी दीपेन्द्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। इस वर्षगर्मी की अधिकता को देखते हुई विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्णय लिए गए। मेले में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकर के टैंडर किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि के तहत अतिरिक्त जाप्ता लगाया जाएगा। इस बार मेले में अलग-अलग बाजार लगाए जाएंगे। धारदार हथियारों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। मेले के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में शराब बिक्री और प्लास्टिक की थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।गौतमेश्वर और मंगलेश्वर मंदिरों पर इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। मंदाकिनी गंगाकुंड में दिन में दो बार पानी बदला जाएगा।मेले में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा और पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे।धर्मशाला में अस्थाई चिककित्सालय लगाया जाएगा।ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ  सख्त कार्यवाही की जाएगी। राज्य स्तरीय मेला होने के बावजूद कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी इस बैठक में नहीं आया। बैठक में सरपंच जमना मीणा, उप सरपंच पवन धाकड़, तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता विजयकुमार, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, पंचायत प्रसार अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक सहित वार्ड पंच और ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement