Advertisement

Advertisement

सांवतसर ग्राम पंचायत पुरस्कृत के लिए चयनित


रायसिंहनगर/संजय बिश्नोई । पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सांवतसर का चयन राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण  पुरस्कार के लिए किया गया है। पुरस्कार के लिए श्रीगंगानगर की एकमात्र सांवतसर ग्राम पंचायत का चयन हुआ है। राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए दिल्ली से आई टीमों ने गहन सर्वेक्षण किया था। सर्वे टीम ने ग्राम पंचायत में करीब तीन दिन बिताए थे। इस दौरान टीम ने ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड संधारण, कार्य प्रणाली, आम गलियों की साफ सफाई के अलावा सरकारी योजनाओं के प्रति आम लोगों की जागरुकता को लेकर नुक्कड सभाओं के जरिए जानकारी हासिल की थी। पुरस्कार के सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर ग्राम पंचायत के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर पंचायत समिति व जिला परिषद में खुशी की लहर दौड गई। ग्राम पंचायत के सचिव एवं कनिष्ठ लिपिक प्रवीणकुमार सहारण ने बताया कि २४ अप्रेल को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारीलाल मेघवाल ने ग्राम पंचायत की इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों के लिए गौरव का क्षण बताया है। राज्यभर से इस पुरस्कार के लिए जिला परिषद श्रीगंगानगर के अलावा दो पंचायत समितियां धोंध एवं झुंझुनू व चार ग्राम पंचायतों चिड़ावा पंचायत समिति की नारी, धोंध पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नेतरदास, रायसिंहनगर पंचायत समिति की सांवतसर व खेतड़ी पंचायत समिति की रसूलपुर ग्राम पंचायत का चयन किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement