Advertisement

Advertisement

बस स्टेण्ड मार्ग पर सी.सी. रोड निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

प्रतापगढ़:-
नगर परिषद प्रतापगढ़ शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है,इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ की शान बस स्टेण्ड मार्ग जो कुछ दिनो से जर्जर अवस्था में था उसके नव निर्माण के लिए आज नगर परिषद द्वारा भूमि पूजन कर सी.सी.रोड निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया । 
बस स्टेण्ड मार्ग निर्माण का भूमी पूजन श्री हेमन्तजी मीणा, के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर हेमन्तजी मीणा ने कहां कि  प्रतापगढ़ क्षैत्र के विकास की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी माननीय जनजाति क्षैत्रीय विकास मंत्री नंदलालजी मीणा व राजस्थान सरकार के खजाने प्रतापगढ़ शहर सहित विधानसभा क्षैत्र के विकास के लिए हमेषा खुले हूए है । 
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कमलेष डोसी ने शहरवासियों से आग्रह किया कि अगले 50 वर्षाे की पानी की व्यवस्था को देखते हूए जो मोहल्ले,गलीया, सड़के व कांलोनिया जो खुदी हूई है जिनको समय अनुसार पुनः मरम्मत किया जावेगा थोडी सी असुविधा का सामना जनता जर्नादन को करना पड रहा है उसके लिए हमे खेद तो है लेकिन इस असुविधा के पीछे पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा । 
भुमी पूजन के मुख्य आतिथ्य हेमन्त मीणा के अलावा पारसमल जैन,शांतिलाल डोसी‘‘गोपी भाई‘‘,विद्यासागर राठौर,मनसुखलाल मेहता, उप सभापति डाॅ. विद्या राठौर पार्षद सुरेन्द्र बोरदीया, रितेष सोमानी,संजय जैन,उत्सव जैन, आषिष चतुर्वेदी,थमीस मोदी, मकसुद मेव, श्यामजी पालीवाल, ओमप्रकाषजी राठौर, आरिफ खां, पार्षद प्रतिनिधि महेष शर्मा, विकास चनाल,पूर्व उपाध्यक्ष रमेष मीणा, पार्षद माणकलाल कुमावत, भगवतीलाल टेलर, रमेष बागडी, मनोहरजी भंागघोटा,गोपाल मोदी,सुनील पालीवाल,प्रमोद चनाल, दिनेष नागर, राजेष यादव, मिलन शर्मा, मनोज धींग,विनोद भैरविया, नरेष जैन, दिनेष बाहेती, संजय बैसला, धर्मेन्द्र जैन, कन्हैयालाल‘‘काना‘‘,कुषल मेहता,प्रफुल जैन,अषोक जैन, नगर परिषद आयुक्त अषोक जैन, आषिष नागल,दिलीप मांडावत, मोतीलाल जैन, आदि सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार व संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता अनिल पोरवाल द्वारा किया गया व कार्यक्रम को सुरेन्द्र बोरदीया, डाॅ. विद्या राठौर, पारसमल जैन द्वारा भी उदबोधन किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement