Ad Code

Recent Posts

कर्मचारियों का सिर दर्द बनी एसएसओ आई.डी.,महासंघ एकीकृत ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन


सीकर। राज्य सरकार के आदेशानुसार  सभी सात लाख कर्मचारियों को अपनी एसएसओ आईडी बनानी पडेगी तथा  अप्रेल माह की दुर्घटना बीमा की कटौती  उसी आईडी से होगी, उसका प्रिन्ट निकालकर, आहरण वितरण अधिकारी को 20 अप्रेल तक जमा करना होगा तभी अप्रेल माह का वेतन मिल पायेगा।
       इस आदेश के बाद सभी कर्मचारियों ने एसएसओ आईडी बनाने की कयावद शुरू कर दी, लेकिन इसमे एसएसओ को आधार से लिंक करने का प्रावधान हैं, आधार से लिंक करते ही सिस्टम द्वारा ओटीपी नम्बर मोबाइल पर आता हैं जो मोबाइल नम्बर आधार बनाते समय अगर लिखवाया गया है,  अधिकांशतः आधार पर मोबाइल नम्बर नहीं लिखा गया या वो नंबर बदल गया तो  आईडी नहीं बन रही। अधिकांश कर्मचारी ई मित्र पर आधार के साथ मोबाइल नं जुडवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। मोबाइल जुडवाने के तीन दिन में आधार डाटा अपडेट हो रहा, उसके बाद आईडी बन पा रही है।
          अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ( एकीकृत)  के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने मांग की है कि सरकार द्वारा सात दिवस के शोर्ट नोटिस पर ये आईडी बनाने के आदेश जारी किये जिससे कर्मचारी परेशान हो रहे है, इसकी समय सीमा को बढानी चाहीये तथा अप्रैल माह की दुर्घटना बीमा की कटौती पूर्व की भांति करें, जिससे अप्रैल का वेतन समय पर मिल सके। सरकार द्वारा केन्द्रीय सहायता मे शिक्षकों डालने से अभी तक मार्च का वेतन ही नही मिल पाया ऐसे में अप्रैल महिने मे भी वेतन मिलने की सम्भावना कम ही लग रही हैं।
जिलाध्यक्ष भंवर सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन दिया जिसमें इस समस्या का समाधान करने की मांग की गई। प्रतिनिधि मण्डल में शशिभूषण शर्मा, विपिन प्रकाश शर्मा, अजंनी कुमार, विरेन्द्र बहादुर सिंह, पवन शर्मा, ललित मोहन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिहं आदि पदाधिकारी सम्मिलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ