जोधपुर विद्युत वितरण कार्यालय सादुलपुर मे विद्युत चोपाल का आयोजन


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विद्यूत चोपाल का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय विद्यायक मनोज न्यागंली ने लोगों की जनससमयाऐ सुनी तथा विद्यायक ने लोगो से प्राप्त समस्याओ को तुरन्त ही दूर करने के निर्देश दिये।
   हर माह के पहले शनिवार को आयोजित विद्यूत चोपाल मे स्थानीय विद्यायक ने लोगो की विद्युत समस्याऐ सुनी। वही चैनपुरा बड़ा से सरपंच रामसिहं कड़वासरा ने चैनपुरा बड़ा दिनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत बीपीएल परिवारो को मीटर नही लगाने का मुदद उठाया। वही महलाणा में ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग की गई। साथ ही लोगो ने बतया कि कस्बा राजगढ में जगह-जगह पर खम्मे टुटे होने की बात कही। वही पार्षद जमीला बेगम ने ढाणी धीरूखा के वार्ड 19 मे लगे लोहे के पोल का हटवाने की मांग करते हूए बताया कि वार्ड मे 8-10 लोहे के पोलो मे बरसात के समय करन्ट आता है जिसके कारण कभी भी जन हानी हो सकती है। वही बेगम ने बताय कि मोहल्ले मे विभिन्न स्थानो पर विद्युत तार भी ढिले पड़े है तथा साथ ही ढाणी धीरूखा, ढाणी स्वामियो व कुब्बा मस्जिद को ओल्ड भोजाण फीडर से जोड़ा गया जिसके कारण वोल्टेज कम रहते है जिसेके लिए अलग से ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग की गई। विद्यायक मनोज न्यांगली ने विद्युत चैपाल मे मिल रही उक्त जन समस्याओ के शिघ्र ही निराकरण के निर्देश देकर उपस्थित विद्यूत विभाग के अधिकारियो का अपने कर्तव्य के प्रति सगज रहने के निर्देश दिये। वही नगरपालिका चैयरमैन जगदीश बैरासरिया ने भी नगरपालिका क्षैत्र की समस्याओ के निस्तारण के लिए चीफ इजिनियर बीकानेर से वार्ताकर कहा कि लोगो से प्राप्त शिकायतो का अगली विद्युत चोपाल में निस्तारण जरूर होना चाहिए वरना विद्युत चोपाल रखने का कोई ओचित्य नही रहता जिस पर चीफ इजिंनियर मीणा ने 90 प्रतिशत शिकायतो का अगली चोपाल से पहले हो करवा देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डाॅ प्रेमवीर गोदारा, पचायत समिति सदस्य सजय पूनिया, सुलेमान चोहान, रोहताश कालेरा, रवि जागिड़, रामसिंह कड़वासरा आदि सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण मोजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ