Advertisement

Advertisement

नाबालिग देह शोषण करवाने वाली मुख्य आरोपी मंजू अग्रवाल का घर नगरपालिका ने किया धराशाही


हनुमानगढ़ जं. के सुरेशिया व वार्ड नं. 40 में लेडी डॉन मन्जु अग्रवाल के मकान को नगर परिषद द्वारा दोनो मकानों पर पीला पंजा चलवा कर तोड़ डाला । अस कार्यवाही के प्रभारी आलोक चौधरी को मनाया गया है इन के साथ नगर परिषद सहायक अभियन्ता राजेन्द्र स्वामी, सुभाष बंसल,पुरूषोत्तम जैन को लगाया गया है । कनिष्ठ अभियन्ता में प्रेम नायक व अन्य को लगाया गया । पुलिस जापता के सहित पहले सुरेशिया के मकान से सामान निकालकर उस की लिस्ट तैयार कर उस को तोड़ा गया उस के बाद वार्ड नं. 40 में चल रहे निर्माण कार्य के साथ उसे भी तोड़ा गया । गयात रहे की मंजु अग्रवाल नाबालिगा को जबरन देह व्यापार में धकेलने की मुख्य आरोपी है जो जेल में बंद है इस मौके पपर तहसीलदार सुभाष चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement