Advertisement

Advertisement

नहरी क्षेत्र में लोगो के आये मकान,सैकड़ो ग्रामीणों ने कलेक्टर से की अन्यत्र बसाने की मांग


हनुमानगढ़। नहरी क्षेत्र में जिन लोगों के मकान आए हैं उनको झाम्बर में बसाने की मांग को लेकर बुधवार को सैंकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार 2 एचएमएच नहर का पक्का निर्माण किया जा रहा है। इस नहर के साथ बसने वाले करीब 150 घर निशानदेही में नहर की बाउंड्री में आ गये हैं, जिन्हें हटाने के संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है। परंतु इन रिहायशियों के पास रहने लायक अन्य कोई मकान नहीं है। ग्राम पंचायत झाम्बर की भूमि 2 एसएसडब्ल्यू की 4 बीघा कृषि भूमि को आबादी भूमि में कनवर्शन करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है तथा समस्त औपचारिकता पूर्ण कर ली गई है। इसके बावजूद नहर निर्माण के कारण लोगों को शीघ्र मकान हटाने के नोटिस जारी किये गए हैं। ज्ञापन में 150 परिवारों को बसाए जाने से पूर्व नहरी क्षेत्र से नहीं हटाने जाने की मांग की गई है। इस दौरान झाम्बर सरपंच सुनीता ढाका, सरपंच पति सुनील ढाका, ओमप्रकाश, पृथ्वीराज, सुल्तानराम, मोहनलाल, मामराज, मंगलाराम ढाका सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement