Advertisement

Advertisement

ज्वालासिंहवाला में निर्माणाधीन गौरव पथ में की जा रही अनियमितताओं के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। चक ज्वालासिंहवाला में निर्माणाधीन गौरव पथ में की जा रही अनियमितताओं के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चक ज्वालासिंहवाला में मेगा हाइवे से लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन रोड तक गौरव पथ सीसी रोड का निर्माण किया जा जा रहा है, जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीट है। इसके दोनों तरफ गंदे पानी की नाली का निर्माण प्रस्तावित है, जो कि घरों का गंदा पानी व सैफ्टी टैंक का दूषित पानी नालियों द्वारा गांव से बाहर सरकारी भूमि में जायेगा। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गौरव पथ के टी प्वाइंट पर दो फुट की जगह (कट) छोड़ दिया गया है, सि पर विभाग द्वारा कुछ प्रभावशाली लोगों के दवाब में आकर पुली का निर्माण किया जा रहा है। ज्ञापन के अनुसार यदि इस पुली का निर्माण किया जाता है तो नाली में प्रवाहित गंदा पानी सैफ्टी टैंक का पानी पुली से होता हुआ गांव के बीचों-बीच स्थित जोहड़ में जायेगा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में मांग की है कि सार्वजनिक निर्माण विभ्ज्ञाग द्वारा गौरव पथ पर छोड़े गए दो फुट के कट को बंद करवाकर नाली निर्माण करवाया जाए, जिससे ग्रामवासियों को गंदे पानी से निजात मिलेगी तथा पीने योग्य पानी भी दूषित होने से बचेगा। इस दौरान लखवीरसिंह, बलवंतसिंह, जगसीरसिंह, पुर्णसिंह, शिवराजसिंह, सुखविन्द्रसिंह, हरीसिंह, मनसासिंह, जयलाल सहित अनेकों मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement