दुष्कर्म पीड़िता की मदद के लिए आगे आ रहे आमजन,पीड़िता के पिता को सौंपी 3100 की सहायता राशि


हनुमानगढ़ । दिल्ली से बहला फुसला कर लाई गई 14 वर्ष की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म से पीड़ीत बच्ची का जिला सरकारी हस्पताल में ईलाज चल रहा है । जिसकी सहायता के लिये अनेक समाजिक संस्थाओं ने सहयोग करने के लिये कदम बढाये है उसी कड़ी में ज्ञानज्योति शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से हीरालाल जागीड़,सुरेन्द्र कुमार,सन्तोष जागीड़,प्रदीप खान,विजेन्द्र चाहर पीरकामड़ीया ने बच्ची के पिता को 3100 रूपये की सहायता राशी भेंट की । इस मौके पर हीरालाल ने कहा कि पीड़ीत बालिका के साथ जिन लोगो ने घिनोना कांड किया है उन दोषीयों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए । ताकि और कोई दुष्कर्मी आगे हिम्मत न कर सके व ईश्वर से प्रार्थना की कि बालिका का स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो ।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ