Advertisement

Advertisement

जाट समाज ने किया बैठक का आयोजन


हनुमानगढ़। आज जाट समाज ने जाट धर्मशाला हनुमानगढ़ में बैठक आयोजित कर रेैली के रूप में चुंगी नं.8 पर पहुंच कर किसान व जाट समाज के लोक देवता वीर तेजा जी महाराज के नाम पर चौंक स्थापित किया व मूर्ति स्थापित कर मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर सचिव इन्द्रपाल रणवा ने युवा वर्ग को नषे से दूर रहने की नसीहत दी, अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने एक प्रस्ताव बनाकर नगरपरिषद को भेजकर चौंक निर्माण कार्य शीघ्रातिषीघ्र शुरू करने की मांग की। सचिव  इस मौके पर जाट समाज व राज. जाट सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे- राहुल जाखड़ पक्कासारणा, रणवीर सियाग मक्कासर, इन्द्रपाल रणवा, विजेन्द्र सिंह कारेला, रविन्द्र भाभु, भूपेन्द्र लाबा, अजय रेवाड़, हंसराज गोदारा, सचिन गोदारा़, सुनील ढाका, अमरीश सहू, पवन झूरिया, अनिल कुमार, विनोद झूरिया, अमित ढाका, रायसिंह जाखड़, अनिल कुमार थोरी, विशाल सहारण, देवीलाल झाझडिय़ा, राजेन्द्र चौधरी, वेद डोटासरा, विमल चाहर, अंकित गोदारा, हेतराम मूंड, रोहन चौधरी, दलीप सहारण, अभिषेक लांबा, संजय सियाग, संजय गोदारा, वेद भाभु, रतन बेरवाड़, दलीप कस्वां, विजेन्द्र बागड़ी, सुनील ढाका, भूप श्योरान, रवि सहारण आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement