Advertisement

Advertisement

गोविंद राम मेघवाल को गिरफ्तार करो - निखिल सिंह देशलसर

निखिल सिंह देशलर

बीकानेर/राजस्थान । बाबा साहब अम्बेडकर जयंती संमहारो के खुले मंच से बोलते हुए प्रदेश के पूर्व संसदीय सचिव गोविन्द राम मेघवाल पर श्री राम से लेकर करनी माता और श्रीक्रष्ण सहित हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अशोभनीय भाषा में गलत टिप्पणियां कर हिन्दुओ को भावनाओ को आहत करने का आरोप लगा हैं । जिससे आम हिन्दू रोष में है । 
   महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय बीकानेर के पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष / राजपुरोहित युवा विकास मण्डल के अध्यक्ष निखिल सिंह देशलसर ने प्रदेश के ग्रह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र भेज कर गोविन्द मेघवाल को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की, निखिल सिंह देशलसर ने कहा कि मेघवाल ने पूरे हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुचाई है और समाज में द्वेष पैदा करने का काम किया हैं इसको लेकर कहा की धारा 153 बी और 295 आई पी सी में तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए उसके साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर युवा शक्ति जन आन्दोलन करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement