Advertisement

Advertisement

लॉयंस क्लब हनुमानगढ़ ने किया निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन


हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को लॉयन्स धर्मार्थ हॉस्पीटल में नि:शुल्क चिकित्सा कैप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम सिंगला ने की। नि:शुल्क चिकित्सा कैप में अलग अलग रोगों संबंधित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी साथ ही मरीजों को क्लब द्वारा नि:शुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। प्रोजेक्टर चैयरमैन सुभाष वधवा ने बताया कि डॉ. सतीश नागपाल, डॉ. धमेन्द्र रोझ, डॉ. भुपेन्द्र नारंग, डॉ. संदीप भाकर, डॉ. एसपी बराड़, डॉ अशोक नारंग ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में लगभग 225 मरीजों ने कैप का लाभ लिया। क्लब अध्यक्ष राधेश्याम सिंगला ने बताया कि यह शिविर हर माह के दूसरे व चौथे रविवार को नियमित रूप से लगाया जायेगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राधेश्याम सिंगला, सचिव नरेन्द्र खिलेरी, कोषाध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह, लॉयन केडी सिंह, रामचन्द्र महाजनी, प्रमोद खारीवाल, मेघराज गर्ग, गुरमेल सिंह, शिवशंकर शर्मा, कमलजीत सिंह, रविन्द्रपाल सिंह, मोहिल बलहाउिया, प्रोजेक्टर चैयरमैन सुभाष वधवा, मयंक सिंगला व अन्य सदस्य मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement