मक्कासर में ब्यूटी पार्लर व सिलाई केंद्र का हुआ शुभारम्भ


 हनुमानगढ़ । निकट गांव मक्कासर में आज शान्ति देवी मैमोरियल सोसायटी द्वारा गांव में ब्यूटी पार्लर व सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया जिसका विधिवत उदधाटन संस्था के संस्थापक सुमन नागपाल द्वारा किया गया। जिसमें महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर के बारे में बताया गया । सुुपरवाईजर सजना गाबा ,निर्मला देवी ने महिलाओं को अलग अलग प्रशिक्षण दिया । इस सैन्टर पर 12महिलाऐ ब्यूटी पार्लर व 13 महिलाऐं सिलाई सिखने का प्रशिक्षण ले रही हे । सुमन नागपाल ने बताया महिलाओं को स्वालबन बनाने के लिये महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि अपने घर बैठी महिलाऐं अपना स्वंय का रोजगार चलाकर अपने परिवार की मदद कर सके ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ