Advertisement

Advertisement

ग्रामीणों ने दूषित पेयजल सप्लाई के खिलाफ छेड़ी जंग,10 दिनों में नहीं हुई सफाई तो धरना-प्रदर्शन-सड़क जाम- और टंकी पर चढ़ आत्मदाह करने की धमकी


हनुमानगढ़ । आज गांव जन्डावाली के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग में इक्कठे होकर दुषित पेयजल की सप्लाई को लेकर प्रदर्शन किया । सुबह 8:30 बजे ग्रामीणों ने बीर सिंह के नेतृत्तव में इक्कठे होकर जलदाय विभाग के खिलाफ व सरपंच पति सुखमन्द के खिलाफ नारेबाजी की । ग्रामीण जंग सिंह ने बताया नहरबंदी के कारण जलदाय विभाग की डिग्गी खाली हो गई है उनकी सफाई को लेकर ग्रामीण इक्कठे हुए है और मांग कि है कि वाटर वक्र्स में तीन डिग्गीये है उनमें से एक में पानी चलाया जाये और दोनो डिग्गीयो की सफाई करवाई जाये । ग्रामीणों ने बताया इस वाटर वक्र्स कि डिग्गीयों का निर्माण 1971 में हुआ था तबसे आज तक इन डिग्गीयों की सफाई नही हुई इन में भारी गन्दगी,सड़ीगला समान,शराब कि बोतले पड़ी है ग्रामीण दुषित पानी पीने के लिये मजबूर है,ग्राम सरंपच वीरपाल को मोबाईल से बुलाया लेकिन सरपंच पति सुखमंन्द सिंह मौके पर नही पहुचा,सरपंच के रवैये को लेकर भी ग्रामीणों में रोष है । पंचपति रोशन लाल ने कहा वाटर वक्र्स में पानी साफ करने के लिए फिलटर लेगे हुए है जो कि खराब पड़े है कई बार सहायक अभियन्ता को इस बारे में  लिखित व मौखिक कहा गया लेकिन आज तक फिलटर ठीक नही हुआ,दुषित पानी पीने से कई ग्रामीणों को पेट व पीलीये की बीमारी की शिकायत है । ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर 10 दिन के अन्दर डिग्गीयो की सफाई व फिलटर ठीक नही करवाया जाता तो वाटर वक्र्स में धरना,संड़क जाम व वाटर वक्र्स की टंकी व चढकर आत्महत्या जैसे कदम उठाये जा सकते हे जिसकी जूमेदारी प्रसाशन की होगी । इस मौके पर ज्ञान चन्द,बीर सिंह,चाणन सिंह खालसा,नन्दू राम,गगू राम,शंकर गोल्याण,बलराम सिंह,जंग सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement