Advertisement

Advertisement

पूर्व संसदीय सचिव मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बीकानेर (भैरु सिंह राजपुरोहित)


राजस्थान/बीकानेर । हाल ही में बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर बीकानेर को कुछ ऐसा घटा जिसे समझ पाना सभी के लिए मुश्किल सा हो गया था । अचानक एक पूर्व संसदीय सचिव द्वारा अचानक कुछ ऐसी टिप्पणिया की कई जो हिन्दू देवी देवताओं पर थी जिसके विरोध ने पूर्व संसदीय सचिव गोविन्द मेघवाल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा हैं ।


महंगा पड़ा हिन्दू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना

 बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। मेघवाल की टिप्पणी से हिंदुओ में रोष पैदा हो गया और जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने पुर्व विधायक गोविन्दराम के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया।
   
बीकानेर में हुआ मामला दर्ज़

व्यास कॉलोनी पुलिस थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व पण्डित गायत्री प्रसाद  ने व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज करवाये मामले में आरोप लगाया कि 14 अप्रेल को डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर अम्बेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल ने हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अपमान जनक टिप्पणी करते हुए हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि गोविन्दराम मेघवाल ने धार्मिक विश्वास भंग करने का प्रयास किया है। पं. गायत्री प्रसाद व सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट पर व्यास कॉलोनी पुलिस ने पूर्व संसदीय सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने भी खोला मोर्चा

वही राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के बीकानेर जिला प्रभारी भैरु सिंह राजपुरोहित,जिला अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने गोविन्दराम मेघवाल के बयान और टिप्पणी को निन्दा करते कहा की मेघवाल जेसी घटिया मानसिकता के लोग समाज में द्वेष पैदा करवाते है पुलिस को तुरंत कार्यवाही करते हुए मेघवाल को गिरफ्तार करना चाहिए नहीं तो राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ आन्दोलन करेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement