Advertisement

Advertisement

प्रत्येक बैँक खाते को आधार कार्ड से करवाये लिंक-डीके ठूसू


   सादुलपुर (ओमप्रकाश)। प्रधानमंत्री की मंशा अनुसार प्रत्येक बचत खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देशानुसार कस्बा सादुलपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखाा सादुलपुर में बैंक मैनेजर डी के ठूसू की अध्यक्षता के एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दोरान शाखा प्रबन्धक डीके ठूसू ने उपस्थित खाताधारको को सबोधित करते हूए कहा कि 14 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भीम एप्स लांच किया जा रहा है तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक बचत खाताधारक को भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा सादुलपुर में उपस्थित होकर बचत खाताधारक को अपने बचत खाते को आज से लेकर 13 अप्रेल तक आधार कार्ड से लिंक करवा लेने की अपिल करते हुए कहा कि जो खाता आधार कार्ड से लिंक होगा उनको ही प्रधानमंत्री द्वारा लांच की जाने वाली भीम एप्स योजना में आधार पेयमेंट सिस्टम का लाभ मिल सकेगा। वही ठूसू ने बैक की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हूए 13 अप्रेल तक भीम योजना के तहत पेयमेन्ट सिस्टम के सभी खाता धारको को आधार कार्ड से खाता लिंक करवाये जाने की अपिल की। इस अवसर पर उपशाखा प्रबन्धक वीरसिंह कटारिया ने भी आधार पेयमेन्ट सिस्टम सहीत बैक की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक डीके ठूसू, उपशाखा प्रबन्धक वीरसिंह कटारिया, फिल्ड ऑफिसर अर्जूनसिंह जाखड़़, कैशियर महेन्द भार्गव, लिपिक विजय सोनी, ज्ञानीराम, पंकज शर्मा, सुनिल मीणा, गार्ड कैलाशचन्द्र, सजनकुमार व महेन्द्र चावरिया सहित खाताधारक मनोज शर्मा, शेरसिंह बेनिवाल, शिवकुमार, राजेन्द्र बुरड़क, समीर पूनिया व जगदीश अग्रवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement