स्पेशल
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। मेहनत एवं जिंदादिल लोगों की चूरू जिले की तहसील राजगढ के नाम से जानी जाने वाली तहसील सादुलपुर में निरंतर बढते अपराध, आगजनी व चोरी की वारदातों ने यहां का सुख-चैन छिन लिया है। वही आमजन नित-नई वारदातों से परेशान है तो अपराधी पुलिस के लिए चुुनौती बने हुए हैं।
राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से जागरूक चूरू जिले की सादुलपुर तहसील जो ग्रामीण पृष्ठभूमि को रेखांकित करती है। खारे पानी के इस क्षैत्र के किसान धरती का सीना चीरकर फसल उत्पादन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है लेकिन इन दिनों चोरी व आगजनी व लूट की बढती वारदातों ने यहां के आमजन को हिलाकर रख दिया है। इस क्षैत्र में चोरों ओर लूट व आगजनी आदि के वारदात करने वालों केे हौंसले इतने बुलन्द है कि रात्री को जाग होने पर भी बन्दुक की नौक पर वारदात को अंजाम दे देते है, जिससे सादुलपुरवासी बैचेन है तो वहीं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अज्ञात अपराधी एक के बाद एक वारदात कर आसानी से बच निकल रहे है यह भी पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार 4 अप्रेल की रात्री को पुलिस गस्त होने के बावजूद भी अबेडकर सर्किल के पास कर्णविहार में मनिषकुमार निवासी जनाऊ के खड़े एक ट्रक को आग के हवाले कर आरोपित फरार हो गया जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनोती बनी हुई है। वही 26 मार्च को कस्बा राजगढ के लोको कालानी निवासी एक दलित नाबालिक का अपरहण कर गैंगरैप भी घटना हो चूकी है मगर पुुलिस प्रशासन के लिए यह सब घटनाक्रम एक चुनोती बन कर सामने आ रहे है। वही बीते दिनों 19 सितबर की रात को 1 बजे लगभग अबेडकर सर्किल के पास जमालदीन निवासी वार्ड 5 का ट्रक जलाया गया तथा इसी रात 3 बजे लगभग विनय प्लाजा होटल के पास बजरंग प्रजापत का ट्रक व इसी रात 4 बजे लगभग विनय प्लाजा के पास खुले में खड़े पारीक कन्सट्रेक्सन सरदारशहर के टैंकर को जलाया गया, 27 दिसबर को रात को जयसिंह भोजाणिया का ट्रक व टैपों को आग लगाई गई एवं 31 दिसबर की रात को विनय प्लाजा के पास खड़ी पार्षद पवन सैनी की बस को आग, रबड़सोल की दुकान पर घड़सीराम के 25-30 टायरों को जलाकर आग के हवाले किया गया एवं महावीर जाट के नोहरें मेेंं रखी लकडिय़ों में आग लगाई गई व इसी रात को मिडवे होटल के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया था तथा गत कुछ महिनों पूर्व राजगढ में स्थित वार्ड 11 निवासी रेलवे कालोनी में महिलाओं को घायल कर अज्ञात लूटरों ने नगदी सहित लाखों रूपये के गहने, तालीम खा पुत्र मौसमदीन लूहार की जैवलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रूपये के गहने लूट की घटना भी हो चुके है, इसी प्रकार ददरेवा निवासी मनोज कुमार सोनी पुत्र इन्द्रचन्द सोनी की दुकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने चोरी, वहीं चूरू जिले के सांसद राहूल कस्वा, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, पूर्व संसदीय सचिव इन्द्रसिह पूनिया एवं पूर्व विद्यायक नन्दलाल पूनिया आदि के वीआईपी कहलाने वाले वार्ड 10 में 31 दिसबर की रात्री को अज्ञात चोरों ने करणीकान्त शर्मा के घर में घूस कर सन्दुक का ताला तोड़कर सोने का हार, मगंल सूत्र, कान-नाक के पॉप्स, चार सोने की चुडिय़ा, बोरला, चार कड़े, तीन अंगुठिया व चादी की रमजोल, चार पाजेब, बिटियां व 45 हजार नगदी सहित पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, लाइेसेंस, वोटर आई डी, आधार कार्ड व अन्य कागजात चोरी कर ले गये। दुसरी ओर इसी रात्री को पास में ही स्थित डॉ राजकुमार सराफ, सत्यनायण मितल व एडवोकेट प्रदीप कस्वा आदि के मकानों के भी ताले तोड़े कर चोरी का प्रयास किया, डॉ सराफ के घर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास, वहीं एडवोकेट प्रदीप कस्वा के घर के ताले ही तोड़े गये तथा उनके घर के सामने स्थित सत्यनारायण मितल कस्बा राजगढ से बाहर रहने के कारण चोरी का पता नहीं चल पाया है, अज्ञात चोरों ने कस्बा राजगढ में ही गीता देवी स्कूल के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान से भी 9 मोबाइल, 8 मेमोरी कार्ड, 10 इयर फोन व 5 स्पिीकर चोरी की हुऐ हे वही इसी दुकान में पास में ही स्थित सोफिया गारमेन्टस के भी ताले तोडऩे का प्रयास किया गया मगर ताले नहीं तोड़ सके, पूर्व में जून माह में नन्द प्लाजा के पास पनवाड़ी की दुकान में चोरी, वार्ड 12 में चारी व लूट की वारदात, वहीं बहल मोड़ पर अज्ञात लूटरों द्वारा एक यूवक को गोली मारकर लाखों की लूट कर फरार, रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात लुटेरों द्वारा नगदी सहित मोटरसाईकिल लूटकर ले जाने सहित अनेक वारदातें को अंजाम दिया जा चूका है मगर अभि तक पुलिस किसी भी मामले का खुलाशा नहीं कर पाई है।
क्या करें सादुलपुरवासी
हरियाणा की सीमा से सटी चूरू जिले की राजगढ तहसील के लोग कहते है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वे क्या करें ? पुलिस का नेटवर्क यहां है तो प्रशासन भी पूर्णत्या सक्रिय है यानी की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक तक यहां पर बैठते है। राजनीति के मामले में यह क्षैत्र जागरूक है तो सामाजिक सरोकार में भी यहां के लोग अग्रणीय है। फिर भी अपराध की दृष्टि से सादुलपुर हमेशा अखबार की खबरों में सुर्खियों में बना रहता है। हरियाणा की सीमा होने से अपराध करने वालों के लिए यह क्षैत्र क्या वास्तव में सुगम बना हुआ है ? या फिर कोई गिरोह है जिसके निशाने पर सादुलपुर की सुख-शांती भेंट चढ रही है। अपने अधिकारों की रक्षा के लिए यहां के जीवट लोग मुंह नहीं मोड़ते लेकिन फिर भी सर्वाधिक पीड़ा इस क्षैत्र के लोग भोग रहे है। प्रकृति से प्रेम करने वाले यहां के लोग बंजर भूमि से सोना उपजाने की कुव्वत रखते है लेकिन अपराधी लोग इस क्षैत्र के विकास को दीपक की तरह से चाट रहे है। विविध है कि खूबियों वाले चूरू जिले के सादुलपुर को राजगढ के नाम से जाना जाता है की ओर समय रहते जिला पुलिस प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाला कल और भी कंटकीय हो सकता है।
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। मेहनत एवं जिंदादिल लोगों की चूरू जिले की तहसील राजगढ के नाम से जानी जाने वाली तहसील सादुलपुर में निरंतर बढते अपराध, आगजनी व चोरी की वारदातों ने यहां का सुख-चैन छिन लिया है। वही आमजन नित-नई वारदातों से परेशान है तो अपराधी पुलिस के लिए चुुनौती बने हुए हैं।
राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से जागरूक चूरू जिले की सादुलपुर तहसील जो ग्रामीण पृष्ठभूमि को रेखांकित करती है। खारे पानी के इस क्षैत्र के किसान धरती का सीना चीरकर फसल उत्पादन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है लेकिन इन दिनों चोरी व आगजनी व लूट की बढती वारदातों ने यहां के आमजन को हिलाकर रख दिया है। इस क्षैत्र में चोरों ओर लूट व आगजनी आदि के वारदात करने वालों केे हौंसले इतने बुलन्द है कि रात्री को जाग होने पर भी बन्दुक की नौक पर वारदात को अंजाम दे देते है, जिससे सादुलपुरवासी बैचेन है तो वहीं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अज्ञात अपराधी एक के बाद एक वारदात कर आसानी से बच निकल रहे है यह भी पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार 4 अप्रेल की रात्री को पुलिस गस्त होने के बावजूद भी अबेडकर सर्किल के पास कर्णविहार में मनिषकुमार निवासी जनाऊ के खड़े एक ट्रक को आग के हवाले कर आरोपित फरार हो गया जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनोती बनी हुई है। वही 26 मार्च को कस्बा राजगढ के लोको कालानी निवासी एक दलित नाबालिक का अपरहण कर गैंगरैप भी घटना हो चूकी है मगर पुुलिस प्रशासन के लिए यह सब घटनाक्रम एक चुनोती बन कर सामने आ रहे है। वही बीते दिनों 19 सितबर की रात को 1 बजे लगभग अबेडकर सर्किल के पास जमालदीन निवासी वार्ड 5 का ट्रक जलाया गया तथा इसी रात 3 बजे लगभग विनय प्लाजा होटल के पास बजरंग प्रजापत का ट्रक व इसी रात 4 बजे लगभग विनय प्लाजा के पास खुले में खड़े पारीक कन्सट्रेक्सन सरदारशहर के टैंकर को जलाया गया, 27 दिसबर को रात को जयसिंह भोजाणिया का ट्रक व टैपों को आग लगाई गई एवं 31 दिसबर की रात को विनय प्लाजा के पास खड़ी पार्षद पवन सैनी की बस को आग, रबड़सोल की दुकान पर घड़सीराम के 25-30 टायरों को जलाकर आग के हवाले किया गया एवं महावीर जाट के नोहरें मेेंं रखी लकडिय़ों में आग लगाई गई व इसी रात को मिडवे होटल के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया था तथा गत कुछ महिनों पूर्व राजगढ में स्थित वार्ड 11 निवासी रेलवे कालोनी में महिलाओं को घायल कर अज्ञात लूटरों ने नगदी सहित लाखों रूपये के गहने, तालीम खा पुत्र मौसमदीन लूहार की जैवलर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रूपये के गहने लूट की घटना भी हो चुके है, इसी प्रकार ददरेवा निवासी मनोज कुमार सोनी पुत्र इन्द्रचन्द सोनी की दुकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने चोरी, वहीं चूरू जिले के सांसद राहूल कस्वा, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, पूर्व संसदीय सचिव इन्द्रसिह पूनिया एवं पूर्व विद्यायक नन्दलाल पूनिया आदि के वीआईपी कहलाने वाले वार्ड 10 में 31 दिसबर की रात्री को अज्ञात चोरों ने करणीकान्त शर्मा के घर में घूस कर सन्दुक का ताला तोड़कर सोने का हार, मगंल सूत्र, कान-नाक के पॉप्स, चार सोने की चुडिय़ा, बोरला, चार कड़े, तीन अंगुठिया व चादी की रमजोल, चार पाजेब, बिटियां व 45 हजार नगदी सहित पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, लाइेसेंस, वोटर आई डी, आधार कार्ड व अन्य कागजात चोरी कर ले गये। दुसरी ओर इसी रात्री को पास में ही स्थित डॉ राजकुमार सराफ, सत्यनायण मितल व एडवोकेट प्रदीप कस्वा आदि के मकानों के भी ताले तोड़े कर चोरी का प्रयास किया, डॉ सराफ के घर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास, वहीं एडवोकेट प्रदीप कस्वा के घर के ताले ही तोड़े गये तथा उनके घर के सामने स्थित सत्यनारायण मितल कस्बा राजगढ से बाहर रहने के कारण चोरी का पता नहीं चल पाया है, अज्ञात चोरों ने कस्बा राजगढ में ही गीता देवी स्कूल के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान से भी 9 मोबाइल, 8 मेमोरी कार्ड, 10 इयर फोन व 5 स्पिीकर चोरी की हुऐ हे वही इसी दुकान में पास में ही स्थित सोफिया गारमेन्टस के भी ताले तोडऩे का प्रयास किया गया मगर ताले नहीं तोड़ सके, पूर्व में जून माह में नन्द प्लाजा के पास पनवाड़ी की दुकान में चोरी, वार्ड 12 में चारी व लूट की वारदात, वहीं बहल मोड़ पर अज्ञात लूटरों द्वारा एक यूवक को गोली मारकर लाखों की लूट कर फरार, रेलवे स्टेशन के पास से अज्ञात लुटेरों द्वारा नगदी सहित मोटरसाईकिल लूटकर ले जाने सहित अनेक वारदातें को अंजाम दिया जा चूका है मगर अभि तक पुलिस किसी भी मामले का खुलाशा नहीं कर पाई है।
क्या करें सादुलपुरवासी
हरियाणा की सीमा से सटी चूरू जिले की राजगढ तहसील के लोग कहते है कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वे क्या करें ? पुलिस का नेटवर्क यहां है तो प्रशासन भी पूर्णत्या सक्रिय है यानी की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक तक यहां पर बैठते है। राजनीति के मामले में यह क्षैत्र जागरूक है तो सामाजिक सरोकार में भी यहां के लोग अग्रणीय है। फिर भी अपराध की दृष्टि से सादुलपुर हमेशा अखबार की खबरों में सुर्खियों में बना रहता है। हरियाणा की सीमा होने से अपराध करने वालों के लिए यह क्षैत्र क्या वास्तव में सुगम बना हुआ है ? या फिर कोई गिरोह है जिसके निशाने पर सादुलपुर की सुख-शांती भेंट चढ रही है। अपने अधिकारों की रक्षा के लिए यहां के जीवट लोग मुंह नहीं मोड़ते लेकिन फिर भी सर्वाधिक पीड़ा इस क्षैत्र के लोग भोग रहे है। प्रकृति से प्रेम करने वाले यहां के लोग बंजर भूमि से सोना उपजाने की कुव्वत रखते है लेकिन अपराधी लोग इस क्षैत्र के विकास को दीपक की तरह से चाट रहे है। विविध है कि खूबियों वाले चूरू जिले के सादुलपुर को राजगढ के नाम से जाना जाता है की ओर समय रहते जिला पुलिस प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाला कल और भी कंटकीय हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे