Advertisement

Advertisement

जिले में पट्टा आवंटन अभियान में सोमवार के शिविर


 हनुमानगढ । गांवों में पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि में पट्टा और भूखंड आवंटन करने के लिए पट्टा आवंटन अभियान के तहत सोमवार 24 अप्रेल को हनुमानगढ जिले की सातों पंचायत समितियों की 12 ग्राम  पंचायतों में शिविर का आयोजन होंगे।

       जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर लाल ने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति संगरिया की ग्राम पंचायत अमरपुरा जालू, रावतसर की ग्राम पंचायत चाईया एवं 4सीवाईएम, पीलीबंगा की ग्राम पंचायत दौलतावाली एवं18 एसपीडी, टिब्बी की ग्राम पंचायत मेहरवाला व मसीतावाली, नोहर की ग्राम पंचायत ललाना दिखनादा, भादरा की ग्राम पंचायत साहूवाला व महराणा तथा हनुमानगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौहिलावाली एवं अराईयावाली में पट्टा आवंटन अभियान शिविर आयोजित किए जाएगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement