राष्ट्रीय खबर । भारत में रातो-रात हुई नोट्बंदी के बाद से देश दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था भारत । वहीं विपक्षी पार्टियों से लेकर काफी संगठनो ने भी इस नोट्बंदी को लेकर सवाल खड़े किये थे लेकिन मामले में समय बीतने के साथ ही ठंडक भी आ गयी वहीं अब मीडिया से खबरे आ रही हैं की संसद की एक समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित को उसके समक्ष 25 मई को पेश होने के लिए फिर बुलाया है । इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें समिति के समक्ष फिर से बुलाने के लिए भाजपा सांसदों को समझाया था ।
दिलचस्प है कि पटेल जब वित्त संबंधित संसद की स्थायी समिति के समक्ष इस साल जनवरी में पेश हुए थे तो उनसे कई सवाल किये गये थे और एक समय स्वयं रिजर्व बैंक के गर्वनर रह चुके मनमोहन ने समिति के सदस्यों से कहा था कि एक संस्था के रूप में आरबीआई का सम्मान होना चाहिए और पटेल से अटपटे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए ।
सूत्रों ने बताया कि पटेल से कहा गया था कि वह समिति के समक्ष फिर पेश हों और सदस्यों को नोटबंदी के बारे में बताये क्योंकि इस बारे में अभी चर्चा संपन्न नहीं हुई है ।
वहीं एक बार फिर से रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को समिति के समक्ष पैस होने के फैसले से चर्चा का विषय जरुर बना दिया हैं वहीं देखने वाली बात रहेगी की अबकी बार समिति के समक्ष पेश होने के बाद क्या कुछ निकल कर बाहर आता हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे