राष्ट्रीय । भारत में जब से जियो कम्पनी ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा हैं तब से लेकर आज तक सभी कंपनियो ने ऑफर देने शुरू किया हैं लेकिन अगर ये भी कहा जाए की जियो ने आम आदमी से लेकर ख़ास तक की जिन्दगी बदल दी हैं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी । हर भारतीय को डिज़िटल बनाने में भी बड़ा हाथ जियो का रहा हैं । लॉन्च के ऐलान के साथ ही रिलायंस जियो टेलीकॉम का नया राजा बन गया था । अपने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के साथ जियो ने अब तक 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर्स जोड़े है । जियो प्राइम मेंबरशिप को शानदार परिणाम मिला है । शानदार परिणाम के चलते जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम को 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है । प्राइम मेंबर पर टैरिफ प्लान जुलाई से लागू होगें ।
वहीं मीडिया में आये ब्यान और रिपोर्ट के आधार पे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो प्राइम के डाटा प्लान सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि प्राइम मेंबर को हमेशा बेहतर सुविधा मिलेगी और जियो अपने प्राइम मेंबर्स को ज्यादा सुविधा देंगे । वहीं15 अप्रैल तक रीचार्ज नहीं करने पर सर्विस खत्म हो जाएगी ।
वहीं जीयो ने अपने ग्राहकों को प्राइम मेंबर्स के लिए 'जियो समर सरप्राइज' स्कीम का एनाउंसमेंट भी किया । जियो प्राइम मेंबर्स अगर 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए (या इससे ज़्यादा का प्लान) का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विसेज दी जाएंगीं । कॉम्पिलमेंट्री सर्विसेज ख़त्म होने के बाद जुलाई से उन्हें रीचार्ज करवाना होगा ।
वहीं इन सभी घोषणाओं के कारण जियो मेम्बरो ने राहत की सांस ली हैं तो ग्राहकों ने जियो के इस फैसले की सराहना भी की हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे