Advertisement

Advertisement

पेंट्रोल-डीज़ल के दाम घटे,आम आदमी को मिली राहत


राष्ट्रीय । हर रोज आम आदमी पर पड़ रही चोतरफा महंगाई की मार के बाद अचानक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल में राहत प्रदान की हैं । वहीं अगर इस राहत पर नज़र डाले तो पिछले ढाई महीनो में यह पहली छुट हैं जो आम आदमी को कही राहत प्रदान करती दिखी हैं । वहीं तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को कटौती की है। पेट्रोल जहां 3.77 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है। वहीं, डीजल की कीमतें 2.91 रुपए प्रति लीटर कम कर दी गई हैं। ये कीमतें आधी रात से लागू हो गईं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत अब 67.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 54.91 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं ।

तेल कंपनियों ने जनवरी महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई थीं। इस दौरान तेल कंपनियो ने पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा किया था।

वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो कच्चे तेल की कीमत के लिहाज से देखें तो कीमतें अब भी ज्यादा हैं। अभी क्रूड का भारतीय बास्केट 2015 के स्तर से सिर्फ 6.8% ज्यादा है। लेकिन पेट्रोल 9.5% और डीजल 11.8% महंगा है। जो की अपने आप में सब कुछ बयाँ कर रहा हैं ।

वहीं नेचुरल गेंस की कीमतों में भी कुछ राहत प्रदान की गई हैं ।

दिल्ली और राजस्थान में यूँ होगी पेंट्रोल-डीजल की कीमत

दिल्ली  पेंट्रोल - 67.37 डीज़ल -54.91

जयपुर  पेंट्रोल -69.29  डीज़ल -59.77

अब आम आदमी को कुछ राहत जरुर मिली हैं लेकिन ये राहत कब तक बरकरार रहेगी ये कुछ कहा नहीं जा सकता हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement