गुरु हरीकृष्ण स्कुल में श्री अखंड पाठ और कीर्तन समागम का हुआ आयोजन


हनुमानगढ़। जंक्शन के गुरू हरकृष्ण सीनियर सैकेण्डरी पब्लिक स्कूल में श्रीगुरू हरकृष्ण जी के  दिवस को समर्पित श्री अखण्ड पाठ एवं कथा कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। स्टेज सैकेट्री भाई बलजीत सिंह बिल्ला ने बताया कि 14 अप्रैल से प्रकाश हुये श्रीअखण्ड पाठ का भोग रविवार को प्रात: 9:30 बजे डाला गया जिसके पश्चात सुबह 10:15 से खुले दीवान सजाये गये। समागम के प्रारभ में गुरू हरकृष्ण सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बच्चों व श्री सुखमणी सेवा सोसायटी के जत्थों ने कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। समागम में कथावाचक ज्ञानी जसवंत सिंह जी मंजी साहब अमृतसर वाले ने कथाकीर्तन कर व गुरू के इतिहास से संगतों को निहाल किया व बीबी मनबीर कौर खालसा फाजिल्का वाले व मनजिन्द्र सिंह ने कीर्तन कर संगत को मंत्र मुगध कर दिया। समागम में विद्यालय डायरेक्टर डॉ. डीएस भुपाल व प्रबंध समिति अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कथा कीर्तन करने वाले जत्थों केा सरोपा देकर उनका समान किया। दीवान दोपहर 1 बजे तक सजाये गये। अंत में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जसपाल सिंह ने आई साध संगत का धन्यवाद ज्ञापित किया। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ