Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर जिला परिषद राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही है पुरस्कृत


देश की सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद के रूप में मिलेगा पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में दिया जाएगा पुरस्कार

लखनऊ में 24 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है राष्ट्रीय समारोह

ग्राम पंचायत सांवतसर को भी पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

ग्राम पंचायत श्रेणी में रायसिंहनगर की  सांवतसर ग्राम पंचायत का किया गया है चयन

जिला प्रभारी सचिव  शिखर अग्रवाल ने दी अग्रिम बधाई

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला परिषद राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने जा रही है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में श्रीगंगागनर जिला परिषद को पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार पाने वाली श्रीगंगानगर जिला परिषद पूरे देश में एकमात्र जिला परिषद होगी। जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण और जिला परिषद सीईओ विश्राम मीणा पुरस्कार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा दो पंचायत समितियों और 4 ग्राम पंचायतों को भी पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। जिन 4 ग्राम पंचायतों को ये पुरस्कार दिया जाएगा उसमें भी श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहगर तहसील की सांवतसर ग्राम पंचायत शामिल है। यानि जिला परिषद की कैटेगरी में श्रीगंगानगर जिला परिषद और ग्राम पंचायत की कैटेगरी में श्रीगंगानगर जिले की सांवतसर ग्राम पंचायत को पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिलने जा रहा है। जो जिले के निवासियों और जिला प्रशासन के लिए भी गौरव की बात है। लखनऊ में जिला परिषद को पुरस्कृत करने के लिए जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण और जिला परिषद सीईओ विश्राम मीणा को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सांवतसर के सरपंच और रायसिंहनगर प्रधान को भी आमंत्रित किया गया है। जिला प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर अग्रिम बधाई दी है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार तीन कैटेगिरी में कुल सात संस्थाओं को दिया जाता है। जिसमें देश की एक सर्वश्रेष्ठ जिला परिषद, दो पंचायत समिति और चार ग्राम पंचायत शामिल है। 

                               जिला परिषद सीईओ विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर दिया जाता है। वर्ष 2015-16 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर श्रीगंगानगर जिला परिषद का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। हालांकि इससे पहले पिछले वर्ष 2016 में श्रीगंगानगर जिला परिषद को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख का चौक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा दिया गया था। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर श्रीगंगानगर जिला परिषद पहली बार सम्मानित होने जा रही है। मीणा ने बताया कि पिछले वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में जिला परिषद को 50 लाख, पंचायत समिति को 25 और ग्राम पंचायत को 15 लाख का पुरस्कार पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के रूप में दिया गया था। लेकिन इस बार राशि की घोषणा नहीं की गई है। 

                            जिला परिषद सीईओ ने बताया कि पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए भारत सरकार से आई एक टीम ने दो दिन तक जिला परिषद में सर्वे किया था। इस दौरान टीम ने जिला परिषद के रिकॉर्ड संधारण, कार्य प्रणाली, कार्य निष्पादन, वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की पूर्ति करने एवं सरकारी योजनाओं के प्रति आम लोगों की जागरूकता इत्यादि को लेकर जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता को बैठक के जरिए जानकारी हासिल की थी। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 40 मापदंड निर्धारित किए थे। विस्तृत और गहन जांच के बाद सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला परिषद श्रीगंगानगर का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। सीईओ जिला परिषद ने इसके लिए जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योराण, जिला कलक्टर ज्ञानाराम, और जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायतीराज के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। गौरतलब है कि जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण के नेतृत्व में दूसरी बार जिला परिषद सम्मानित होने जा रही है। पहले राज्य स्तर पर और अब राष्ट्रीय स्तर पर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement