प्रतापगढ़ ।ट्रक व बाइक के भिड़ंत में मरे युवक के आर्थिक सहायता को लेकर शव मोचर्री में रखवाया गया था रविवार को परिजनों व ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की और पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। इस पर पुलिस ने शव को फ्रीजर में रखवाया।इसके बाद परिजन सोमवार को जिला चिकित्सालय पहुंचे, पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों की ओर से मौताणें की मांग की।इस पर पुलिस ने मीणा समाज के जनप्रतिनिधियों को बुलाया। जहां समझाइश का दौर शाम तक चला। पुलिस वृत्त निरीक्षक मांगीलाल विश्नोई, तहसीलार रामचन्द्र, कांग्रेस के रविप्रकाश ओझा, कांग्रेस एसटी वर्ग जिला अध्यक्ष रामलाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। समझाइश कर मामला शांत कराया। इस दौरान सरकार की ओर से अधिक से अधिक सहायता दिलाने का आश्वासन दियागया।इसके बाद शाम को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया।
कलक्टर से की मदद की गुहार
मामले में मृतक के पिता, परिजन और ग्रामीण दोपहर को मिनी सचिवालय पहुंचे।जहां जिला कलक्टर नेहा गिरि से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। इस पर उन्होंने सरकार की ओर से मिलने वाली मदद का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे