Advertisement

Advertisement

नगरपरिषद का दो दिविसीय गणगौर महोत्सव का हुआ समापन,नन्हे बच्चो ने मन मोहा


हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामलीला रंगमंच पर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य, एकल गायल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। मेला प्रभारी प्रेम रत्न पारीक ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से नगरपरिषद द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें हर वर्ष बो उत्साह पूर्वक भाग लेते है। इस बार प्रतियोगिता में 32 बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में व्याख्याता रेखा भादू, रंजनीकांत अध्यापक रहे। प्रतियेागिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। मंच संचालन पंडित गिरीराज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आये हुये अतिथियों का सुन्दर बंसल व छगन सैन आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीच बीच में दर्शकों से विभिन्न सवाल पूछे गये जिसका सही उत्तर देने वालों को भी समानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement